मौरा गांव के समीप बरनार नदी में बना दी सड़क, ग्रामीण आक्रोशित

सरकार के लाख प्रयास के बाद भी बालू संवेदक अपने मनमाफिक कारनामा से बाज नहीं आ रहे हैं.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 5, 2025 8:54 PM

गिद्धौर .सरकार के लाख प्रयास के बाद भी बालू संवेदक अपने मनमाफिक कारनामा से बाज नहीं आ रहे हैं. बालू संवेदक के इस तरह के कार्य से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. गिद्धौर प्रखंड के मौरा गांव के समीप बरनार नदी घाट में भी बालू संवेदक के द्वारा नदी के बीचों-बीच मिट्टी और मोरम डालकर सड़क बना दी गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क बालू उठाव को आसान बनाने के लिए बनाई गई है. इसी तरह की स्थिति गिद्धौर दुर्गा मंदिर के समीप उलाय नदी घाट पर भी देखने को मिल रही है. नदी में अवैध रूप से बनाये गये सड़क से रोज सैकड़ों वाहन का परिचालन किया जा रहा है, इतना ही नहीं बालू संवेदक बालू उठाव में भी नियम का अनुपालन नहीं कर रहे हैं. लेकिन संबंधित अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस दिशा में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है