सड़क दुर्घटना में वन कर्मी घायल

झाझा-सिमुलतला मुख्य सड़क के रजला गांव के समीप चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो वनकर्मी घायल हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 27, 2025 9:17 PM

झाझा. झाझा-सिमुलतला मुख्य सड़क के रजला गांव के समीप चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो वनकर्मी घायल हो गये. घायल वनकर्मी में वन रक्षी रौशन कुमार, वनपाल भाला सिंह ने बताया कि हमलोग क्षेत्र में गश्ती के लिए नारगंजो की ओर जा रहे थे. तभी रजला गांव के समीप मोड़ पर सामने से एक चार पहिया वाहन मेरी बाइक में टक्कर मार दिया. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.चिकित्सक ने दोनों घायल को खतरे से बाहर बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है