हरदीमोह में मिला लावारिस शव, ठंड से मौत की जतायी जा रही आशंका
थाना क्षेत्र के हरदीमोह में बुधवार की सुबह एक लावारिस शव मिला है.
खैरा . थाना क्षेत्र के हरदीमोह में बुधवार की सुबह एक लावारिस शव मिला है. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को देखा और इसकी जानकारी खैरा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और शुरुआती तौर पर घटनास्थल का निरीक्षण किया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मृतक को बीते कई दिनों से इलाके में घूमते हुए देखा जा रहा था. लोगों के अनुसार, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अक्सर इधर-उधर भटकता रहता था. पिछले दो दिनों से ठंड में अचानक बढ़ोतरी हुई है और आशंका जतायी जा रही है कि ठंड लगने के कारण उसकी मौत हुई होगी. शुरुआती जांच में मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाये गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात तेज सर्दी पड़ी थी और वह बिना किसी गर्म कपड़े के ही घूम रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके. पुलिस का कहना है कि आसपास के थानों में सूचना भेजकर मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. खैरा थाना पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है और घटना से जुड़ी सभी संभावित जानकारियां जुटाई जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
