एसएसबी ने ने बजराही गांव में लगाया शिविर, सैकड़ों लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) परासी की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत बुधवार को खैरा प्रखंड की अरुणमाबांक पंचायत अंतर्गत बजराही गांव में एक दिवसीय नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 30, 2025 9:34 PM

खैरा . सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) परासी की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत बुधवार को खैरा प्रखंड की अरुणमाबांक पंचायत अंतर्गत बजराही गांव में एक दिवसीय नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, खासकर महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों ने भाग लिया और स्वास्थ्य जांच कराई. कार्यक्रम का आयोजन कार्यवाहक कमांडेंट बांके बिहारी के दिशा-निर्देश में किया गया. मौके पर अल्फा समवाय प्रभारी पंकज कुमार, निरीक्षक (सामान्य) के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी व जवान सक्रिय रूप से उपस्थित रहे. चिकित्सा शिविर का संचालन सहायक कमांडेंट एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरिकृष्ण आर. मेनन की देखरेख में हुआ. चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेनन ने ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में स्वच्छता ही सबसे बड़ा बचाव है.

मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक

ग्रामीणों को अपने आस-पास साफ-सफाई बनाये रखने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि गंदगी से डेंगू, मलेरिया, टायफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. शिविर में आए मरीजों की निःशुल्क जांच की गई और आवश्यकतानुसार दवाएं भी वितरित की गईं. सैकड़ों ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य लाभ मिला, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखा गया. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल न केवल देश की सुरक्षा में बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है. बजराही जैसे ग्रामीण और सीमावर्ती इलाकों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना एसएसबी की सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है. ऐसे शिविरों के माध्यम से पिछड़े वर्गों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक विनोद कुमार रावत, राजेश कुमार, विश्वजीत कुमार, राकेश कुमार, मितेंद्र कुमार, रितेश पति त्रिपाठी सहित एसएसबी के कई जवान व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है