स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ जवानों में भरा गया जोश

पुलिस लाइन परिसर में रविवार को 215 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का 87वां स्थापना दिवस कमांडेंट बिनोद कुमार मोहरिल के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 27, 2025 9:23 PM

जमुई . पुलिस लाइन परिसर में रविवार को 215 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का 87वां स्थापना दिवस कमांडेंट बिनोद कुमार मोहरिल के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया. कमांडेंट मोहरिल ने बताया कि सीआरपीएफ की स्थापना 1939 में हुई थी और देश स्वतंत्र होने के बाद लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में इसे वर्तमान स्वरूप मिला. एक बटालियन से शुरू हुआ यह बल वर्तमान में 246 सीआरपीएफ बटालियन, 10 कोबरा बटालियन, 6 महिला और 5 वीआईपी सुरक्षा बटालियनों के साथ देश के हर कोने में सक्रिय है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बल ने अपनी वीरता और कर्तव्यनिष्ठा से देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया है. बल के सैकड़ों जवानों ने इस दौरान सर्वोच्च बलिदान भी दिये हैं.

शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकाली साइकिल रैली

स्थापना दिवस पर सबसे पहले बटालियन के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके बाद क्वार्टर गार्ड में विशेष गार्ड से सलामी ली गयी. फिट इंडिया अभियान-2025 के तहत कमांडेंट मोहरिल ने मलयपुर कैंप से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली मलयपुर से महावीर चौक होते हुए वापस कैंप तक पहुंच कर सम्पन्न हुई, जिसमें सभी अधिकारियों और जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस दौरान अधिकारियों ने विशेष सैनिक सम्मेलन में कमांडेंट ने बटालियन की उपलब्धियों व महत्व पर प्रकाश डाला और जवानों को सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. संध्या में खेल परिसर में मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया और विशेष भोजन की व्यवस्था की गयी. मौके पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रवीन कुमार सुमन, उप-कमांडेंट श्री रमेश कुमार समेत 215 बटालियन के सभी अधिकारी और जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है