बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 606 लाभुकों को मिला प्रथम किश्त, स्वरोजगार की दिशा में बढ़ा कदम
बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी ‘बिहार लघु उद्यमी योजना’ के तहत मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रथम किश्त वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
समाहरणालय में आयोजित समारोह में लाभार्थियों को वितरित किये गये चेक, स्वरोजगार को लेकर युवाओं में उत्साह जमुई. बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी ‘बिहार लघु उद्यमी योजना’ के तहत मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रथम किश्त वितरण समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम उन लाभार्थियों के लिए था जिन्होंने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया है. इस अवसर पर उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा चयनित 886 आवेदकों में से प्रशिक्षण प्राप्त 856 आवेदकों में 606 लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि का वितरण किया गया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल ने डीएम श्रीनवीन के निर्देशानुसार पांच लाभार्थियों को सांकेतिक चेक सौंपा. उन्होंने बताया कि योजना के तहत दो लाख रुपये की सहायता उन लोगों को दी जाती है. जिनकी मासिक आय 6000 रुपये से कम है, ताकि उन्हें स्वरोजगार के लिए आर्थिक आधार मिल सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें. समारोह में उपस्थित महाप्रबंधक, उद्योग विभाग मितेश कुमार शांडिल्य ने कहा कि सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है. उन्होंने लघु उद्यमियों को विकसित बिहार का ध्वजवाहक बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन उनकी हर संभव सहायता के लिए तत्पर है. उन्होंने यह भी कहा कि जिले में स्वरोजगार का माहौल तेजी से सशक्त हो रहा है और महिलाएं भी बड़ी संख्या में इस योजना से जुड़कर अपने सपनों को साकार कर रही हैं. कार्यक्रम में सभी संबंधित पदाधिकारी, कर्मी और लाभुक उपस्थित रहे. समारोह में आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में यह आयोजन एक प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
