IRCTC/Indian Railway : जब बंदर के कारण इस स्टेशन पर एक घंटे तक रूकी रही राजधानी एक्सप्रेस, जानें पूरा मामला

IRCTC/Indian Railway Latest News : बिहार के बक्सर में बंदर के कारण राजधानी एक्सप्रेस को रोकना पड़ा है. दरअसल कुछ बंदरों ने बुधवार की सुबह ऐसा आतंक मचाया कि आरा-पंडित दीन दयाल रेलखंड के पवनी कमरपुर हॉल्ट के पास ओवरहेड बिजली का तार और इंसुलेटर टूट गया. इसके चलते राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन करीब एक घंटे तक हॉल्ट के पास ही खड़ी रही.

By Prabhat Khabar | January 28, 2021 8:34 PM

IRCTC News: बिहार के बक्सर में बंदर के कारण राजधानी एक्सप्रेस को रोकना पड़ा है. दरअसल कुछ बंदरों ने बुधवार की सुबह ऐसा आतंक मचाया कि आरा-पंडित दीन दयाल रेलखंड के पवनी कमरपुर हॉल्ट के पास ओवरहेड बिजली का तार और इंसुलेटर टूट गया. इसके चलते राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन करीब एक घंटे तक हॉल्ट के पास ही खड़ी रही.

मिली जानकारी के अनुसार बंदरों के इस हरकत के बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर और चौसा स्टेशन के बीच स्थित पवनी-कमरपुर हॉल्ट के पास सुबह कुछ बंदर रेलवे के बिजली के खंभों पर चढ़ गये. काफी संख्या में रहे बंदरों ने अपने स्वभाव के मुताबिक ओवरहेड बिजली के तारों पर उछल-कूद शुरू कर दी.

इसी बीच इंसुलेटर क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली का तार टूट गया. इसकी सूचना रेलवे के दानापुर कंट्रोल को मिली. फिर बक्सर से इंजीनियरों और मजदूरों का दल पवनी-कमरपुर पहुंचा, जहां सबों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त इंसुलेटर और टूटे तारों को दुरूस्त किया. इस बीच 02310 डाउन नयी दिल्ली-राजेंद्रनगर राजधानी एक्सप्रेस पवनी-कमरपुर हॉल्ट के पास ही खड़ी रही. तारों को व्यवस्थित करने के बाद बिजली की सप्लाई शुरू हुई. तब जाकर राजधानी एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना किया जा सका

Also Read: BSEB Exam 2021 : बोर्ड स्टूडेंट्स ध्यान दें ! एग्जाम से पहले भूलकर भी न करें ये काम, वरना परीक्षा हॉल में नहीं मिलेगी एंट्री

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version