Indian Railways / IRCTC / Train News : पटना-अहमदाबाद के बीच चलायी जायेगी स्पेशल ट्रेन, स्टेशन पर होगी कोरोना जांच

यात्रियों की सुविधा के लिए 09421/09422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद व 09059/09060 सूरत-मुजफ्फरपुर-सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

By Prabhat Khabar | April 6, 2021 9:35 AM

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए 09421/09422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद व 09059/09060 सूरत-मुजफ्फरपुर-सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 09421 अहमदाबाद–पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से प्रत्येक रविवार को अगले आदेश तक चलेगी. अहमदाबाद से 21:50 बजे प्रस्थान करेगी.

वापसी यात्रा में 09422 पटना–अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को अगले आदेश तक चलेगी. पटना से 10:15 बजे प्रस्थान करेगी. 09059 सूरत–मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को व वापसी यात्रा में 09060 मुजफ्फरपुर–सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से प्रत्येक रविवार को अगले आदेश तक चलेगी.

मुजफ्फरपुर से 20:10 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 08181/08182 टाटानगर–छपरा– टाटानगर स्पेशल ट्रेन का मार्ग विस्तार थावे तक किया गया है. 08181 टाटानगर–छपरा स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से टाटानगर से रात 9:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा जंक्शन शाम 4:30 बजे पहुंचेगी.

पाटलिपुत्र जंक्शन पर मुंबई से ट्रेन आने पर ही होती है जांच

रेल से सफर करनेवाले यात्रियों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है. लेकिन यात्रियों द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है. बिना मास्क के भी लोग ट्रेन में सफर कर रहे हैं.

कोरोना संक्रमण को लेकर रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आनेवाले यात्रियों की जांच की व्यवस्था की गयी है. लेकिन पाटलिपुत्र जंक्शन पर केवल मुंबई से आनेवाली ट्रेन के यात्रियों की जांच की जाती है. इसके बाद जांच की व्यवस्था नदारद रहती है. पटना-अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version