Bihar News: नेशनल रैंकिंग में आइआइटी पटना आठ पायदान फिसला, IIT को 33वां और एनआइटी को 63वां रैंक मिला

Bihar News: इंजीनियरिंग संस्थानों में आइआइटी, पटना को इस बार 33वां रैंक मिला है, जबकि एनआइटी पटना 63वां स्थान पर है. लेकिन, इंजीनियरिंग कोटि में भी आइआइटी पटना 12 पायदान नीचे आया है. पिछले साल आइआइटी पटना का 21वां स्थान था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2022 7:19 AM

पटना. राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ)-2022 में आइआइटी, पटना ओवरऑल सूची में जगह बनाने वाला राज्य का एकमात्र संस्थान है. एनआइआरएफ शुक्रवार को रैंकिंग जारी किया है. हालांकि, रैंकिंग में यह आठ पायदान नीचे आ गयी है. आइआइटी, पटना को ओवरऑल रैंकिंग में 49.47 अंकों के साथ 59वां स्थान मिला है, जबकि पिछले साल यह 47.67 अंकों के साथ 51वें स्थान पर था.

इंजीनियरिंग संस्थानों में एनआइटी नौ पायदान ऊपर

इंजीनियरिंग संस्थानों में आइआइटी, पटना को इस बार 33वां रैंक मिला है, जबकि एनआइटी पटना 63वां स्थान पर है. लेकिन, इंजीनियरिंग कोटि में भी आइआइटी पटना 12 पायदान नीचे आया है. पिछले साल आइआइटी पटना का 21वां स्थान था. वहीं, एनआइटी ने इंजीनियरिंग कोटि में नौ पायदान ऊपर पहुंच गया है. उसे 63वां रैंक मिला है. पिछली बार एनआइटी, पटना की रैंकिंग 72वीं थी. वहीं, रिसर्च कोटि में आइआइटी, पटना को 41.19 अंकों के साथ 41वां स्थान मिला है. पिछले साल संस्थान को 39.99 अंकों के साथ 47वीं रैंक मिली थी. एनआइटी, पटना को आर्किटेक्चर की कोटि में 46.28 अंकों के साथ 30वां स्थान प्राप्त हुआ है.

मैनेजमेंट कोटि में आइआइएम, बोधगया को 73वां स्थान

मैनेजमेंट संस्थानों में आइआइएम, बोधगया में टॉप 100 में जगहमिली. इसे 45.82 अंकों के साथ 73वां स्थान मिला. एक अन्य कोटि फार्मेसी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एजुकेशन एंड रिसर्च, हाजीपुर ने 40.77 अंकों के साथ 75वां रैंक पाया है.

Also Read: पाकिस्तान से वाट्सएप ग्रुप के जरिए बिहार में चल रही थी देश विरोधी मुहिम,फोन की ट्रैकिंग से मिले अहम सुराग
सीटीइटी दिसंबर में, जल्द जारी होगा शेड्यूल

सीबीएसइ द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीटीइटी के 16वें संस्करण की परीक्षा दिसंबर में होगी. सीबीएसइ ने शुक्रवार को इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. विस्तृत बुलेटिन जल्द जारी किया जायेगा, जिसमें परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जायेगी. फिलहाल परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी. परीक्षा की तिथि और शेड्यूल जल्द जारी किया जायेगा. टेस्ट का आयोजन कुल 20 भाषाओं में होगा. सीबीएसइ की वेबसाइट पर विद्यार्थी सिलेबस, पात्रता और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द जारी होगी.

Next Article

Exit mobile version