गृह मंत्री अमित शाह दो महीने में दूसरी बार आ रहे बिहार, मुजफ्फरपुर में इस दिन होगा कार्यक्रम

लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करने के उद्देश्य से मिशन-40 के तहत बिहार के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में केंद्रीय गृह मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभाएं हो रही हैं. इसी क्रम में अमित शाह 5 नवंबर को फिर से बिहार आ सकते हैं.

By Anand Shekhar | October 10, 2023 10:23 PM

देश के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह नवंबर के पहले सप्ताह में फिर से बिहार आयेंगे. लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत पांच नवंबर को गृह मंत्री मुजफ्फरपुर के पताही में किसानों पर केंद्रित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसके साथ ही एयरपोर्ट मैदान में उनकी एक जनसभा तय की गयी है. हालांकि पार्टी ने जगह और तिथि को लेकर आधिकारिक रूप से अभी बोलने से इंकार किया है. लेकिन, केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गयी है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को तैयारियों के मद्देनजर स्थल निरीक्षण भी किया.

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह का सातवां बिहार दौरा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस संबंध में बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बिहार आने का आग्रह किया गया है. इससे पहले भी अमित शाह वर्ष 205 में मुजफ्फरपुर आए थे. हालांकि इस दौरान उन्होंने वहां कोई रैली नहीं की थी. वहीं अगर गृह मंत्री के बिहार दौरे की बात करें तो अगस्त 2022 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह छह बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं. अगले महीने उनका सातवां दौरा होगा.

मिशन-40 के तहत गृह मंत्री कर रहें जनसभा

लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करने के उद्देश्य से मिशन-40 के तहत बिहार के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में केंद्रीय गृह मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभाएं हो रही हैं. पिछली बार 16 सितंबर को झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में उनका दौरा हुआ था. इसके पहले पूर्णिया, छपरा, वाल्मीकि नगर, नवादा और लखीसराय में भी वो जनसभा को संबोधित कर चुके हैं.

सात लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों की भाजपा ने की समीक्षा

लोकसभा चुनाव का समय धीरे-धीरे नजदीक आते ही भाजपा ने लोकसभा वार अपनी चुनावी तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है. इस कड़ी में राज्य की सभी सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति के तहत मंगलवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में सात लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी के संगठन, उसकी तैयारियों व कार्यक्रमों पर गहन चर्चा की गयी. यह लोकसभा क्षेत्र नालंदा, बांका, भागलपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल और गोपालगंज रहे. भाजपा नेताओं के अनुसार विभिन्न संसदीय क्षेत्रों के लिए पार्टी की ओर से बनी कोर कमिटी की बैठक शुरू हो गई है. इसई क्रम में यह बैठक की गई.

Also Read: राजस्थान में बढ़ी बीजेपी की टेंशन! नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर दिखाए बगावती तेवर, जलाए पार्टी के झंडे

सातों सीट पर जदयू के सांसद

बता दें कि यह बैठक जिन लोकसभा क्षेत्रों के लिए हुई वहां सभी सीटों पर अभी जदयू के सांसद है. ऐसे में यह सभी सीटें भाजपा के लिए काफी अहम हो जाती है. भाजपा इन सभी सीटों पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करना चाहती है. इसीलिए अभी से इन सीटों पर जीत के लिए रानीति बनाई जा रही है. बैठक में भाजपा ने इन बातों पर भी मंथन किया कि भाजपा का इन सीटों पर पिछले चुनावों में कैसा प्रदर्शन रहा.

Also Read: अमित शाह की बैठक में बिहार के वित्त मंत्री
ने छोड़े तीखे बाण, जानिए विजय चौधरी नक्सलवाद मुद्दे पर क्या बोले..

पार्टी पदाधिकारियों को सौंपे गए टास्क

प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी सुनील ओझा, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधान परिषद के नेता विरोधी दल हरि सहनी सहित संबंधित लोकसभा क्षेत्र के महामंत्री, जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी और लोकसभा कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे. बैठक में पदाधिकारियों ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में संगठन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. बिहार प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने उनको कई टास्क भी सौंपे.

Also Read: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने जातिवाद को बताया कैंसर, कहा- सिरदर्द की दवा खाने से नहीं होगा इसका इलाज

Next Article

Exit mobile version