हार्डकोर नक्सली बजरंगी कोड़ा गिरफ्तार, जमालपुर एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी

जमालपुर एसटीएफ ने मंगलवार को सर्च अभियान के तहत हार्डकोर नक्सली बजरंगी कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपाधीक्षक जमालपुर एसटीएफ के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र से बजरंगी कोड़ा, पिता विदेशी कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2023 5:40 PM

लखीसराय. जमालपुर एसटीएफ ने मंगलवार को सर्च अभियान के तहत हार्डकोर नक्सली बजरंगी कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपाधीक्षक जमालपुर एसटीएफ के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र से बजरंगी कोड़ा, पिता विदेशी कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. बजरंगी कोड़ा कुख्यात नक्सली प्रवेश दा का बेहद करीबी बताया जाता है. PBPJASC के सचिव प्रवेश दा करीब पांच वर्षों से फरार चल रहा है. बजरंगी कोड़ा की गिरफ्तारी के बाद उसके सुराग मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.

बजरंगी कोड़ा पर लगे हैं कई गंभीर आरोप 

जमालपुर एसटीएफ की ओर जारी विज्ञप्ति के अनुसार बजरंगी कोड़ा पर कजरा कांड संख्या 61/18 समेत कई मामले दर्ज हैं. कोड़ा पर पुलिस से हथियार लूटने के उद्देश्य से फयरिंग करने, ट्रक में आग लगाने और अपहरण करने जैसे गंभीर आरोप हैं. पुलिस का कहना है कि बजरंगी कोड़ा की गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी है. इसकी गिरफ्तारी के बाद कई फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सकती है.

लूट से अपहरण तक के दर्ज हैं मामले 

पुलिस ने बताया कि बजरंगी कोड़ा ने 2018 में बरमसिया गांव में पुलिस से हथियार लूटने की कोशिश की थी. वहीं जानकीडीह और बेलदरिया के बीच मुख्य सड़क पर एक ट्रक को फूंक दिया था. पुलिस ने बताया कि बजरंगी कोड़ा ने 4 सितंबर 2020 को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पूर्व मुखिया गणेश रजक, रविंद्र रजक और राजेंद्र यादव का अपहरण किया था. इन सभी मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी.

Next Article

Exit mobile version