hajipur news. घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या

जंदाहा प्रखंड की महिसौर थाना की हरप्रसाद पंचायत के मरई में शुक्रवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी

By Abhishek shaswat | August 16, 2025 6:32 PM

जंदाहा. जंदाहा प्रखंड की महिसौर थाना की हरप्रसाद पंचायत के मरई में शुक्रवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक मरई निवासी संतोष कुमार सिंह का पुत्र शिवम कुमार सिंह, करीब 20 वर्ष बताया गया है. शिवम शुक्रवार की देर शाम अपने घर पर था. उसी दौरान रात्रि करीब आठ बजे के आसपास किसी के बुलाने पर वह अपने घर के पास स्थित ब्रह्मस्थान में जन्माष्टमी पर लगने वाले मेला स्थल के पास गया था. उसके जाने के कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज पर उसके घर के लोग एवं पड़ोसी मेला स्थल के पास पहुंचे, जहां वह जमीन पर गिरा था. लोगों ने देखा तो पाया कि उन्हें दो गोली लगी है और वह खून से लथपथ था. लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

घटना की सूचना पर महिसौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी. उसी दौरान एसडीपीओ संजीव कुमार व जंदाहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गये. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शांत करते हुए शव को किसी तरह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसे एक छोटी बहन है. घटना के कारण को लेकर लोग कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं, वहीं, पुलिस मृतक के परिजन द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होने पर ही घटना के मामले में कुछ भी बताने की बात कर रही है.

घटना की सूचना पर मृतक के घर जिला पार्षद विभा देवी, मुखिया विनोद कुमार आदि पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

गोली लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली, शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में परिजन द्वारा नामजद प्राथमिकी के लिए आवेदन प्राप्त हुआ. पुलिस सभी बिंदूओं पर जांच कर रही है.

आशीष कुमार

, थानाध्यक्ष, महिसौर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है