hajipur news. महुआ प्रखंड कार्यालय में गंदगी देख भड़कीं डीएम
डीएम ने महुआ के प्रखंड, अंचल एवं आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया
By Shashi Kant Kumar |
December 5, 2025 10:37 PM
महुआ. शुक्रवार के दिन डीएम अचानक महुआ पहुंच गयी. महुआ पहुंचने के बाद डीएम ने महुआ के प्रखंड, अंचल एवं आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण की दौरान प्रखंड परिसर में फैली गंदगी देखकर इन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
...
इस संबंध में बताया गया कि डीएम वर्षा सिंह महुआ प्रखंड कार्यालय, महुआ अंचल कार्यालय, आरपीएस कार्यालय आदि का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान प्रखंड परिसर में फैली गंदगी को देखकर नाराजगी जाहिर की तथा अधिकारियों को उन्होंने जल्द से जल्द इस गंदगी को हटाते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर को साफ रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा इन्होंने अंचल कार्यालय के साथ साथ आरटीपीएस कार्यालय में कार्य के निष्पादन का जानकारी ली तथा कई आवश्यक निर्देश दिया इस दौरान महुआ बीडीओ सौरभ बरनवाल, महुआ अंचल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है