hajipur news. डीजे ट्रॉली से दबकर एक बच्ची की मौत, कई लोग जख्मी
सदर थाना चकफजुल्ला गांव में हुआ हादसा, उपेंद्र राम की 12 वर्षीय पुत्री थी संध्या कुमारी
हाजीपुर. सदर थाना चकफजुल्ला गांव में शुक्रवार की शाम डीजे ट्रॉली से दबकर एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि छोटे बच्चों समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. मृतका की पहचान सदर थाना चकफजुल्ला गांव निवासी उपेंद्र राम की 12 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी के रूप हुयी.
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना चखफजुल्ला गांव निवासी सकलदेव राम के पुत्र राकेश की शादी थी. दरवाजे में बारात निकलने के दौरान दरवाजे पर डीजे ट्रॉली खड़ी थी. जिसके पीछे छोटे बच्चे और कुछ महिला खड़ी थी. इसी दौरान डीजे ट्रॉली अनियंत्रित हो गयी और डीजे ट्रॉली के पीछे की ओर लुढ़क गयी. इस दौरान ट्रॉली के पीछे खुशी में नृत्य कर रही संध्या कुमारी की मौत डीजे ट्राली से दबकर घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि डीजे ट्रॉली के पीछे नाच रहे दर्जनों छोटे-छोटे बच्चे समेत तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद आसपास के कई लोग जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद पीछे की ओर लुढ़क रहे डीजे ट्रॉली को रोका. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने निभा कुमारी सहित दो अन्य की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के पटना रेफर कर दिया.बच्ची की मौत के बाद घर पर मचा कोहराम
डीजे ट्रॉली से दबकर बच्ची की मौत के बाद मृतका के घर पर कोहराम मच गया. मृतका की मां अपनी बच्ची के शव को देख चीत्कार मारकर रोने लगी. मां के रोने की आवाज सुन आसपास जुटे अन्य लोगों की आंखें भी नमन हो गयी थी. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए. छानबीन के दौरान डीजे ट्रॉली को पुलिस ने जब्त कर कर मृतका के परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज गया.ये हुए घायल
डीजे ट्राली के नीचे दबकर निभा कुमारी, संगीता कुमारी, प्रिती कुमारी, तन्तु कुमारी, कृष्ण कमार, मनीष कुमार, हरिओम कुमार, शुभम कुमार, सुबोध कुमार, लक्ष्मी देवी सहित अन्य लोग जख्मी हो गये. सभी का सदर अस्पताल में इलाज के बाद सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
