hajipur news. एम्बुलेंस की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत, पुत्र घायल
महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 22 के समीप हादसा, बिदुपुर थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव निवासी रीता देवी के रूप में हुई पहचान
हाजीपुर. हाजीपुर -पटना मुख्य मार्ग के महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 22 के समीप शुक्रवार की देर शाम एंबुलेंस की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी.हादसे में बाइक सवार महिला का पुत्र घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृत महिला बिदुपुर थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव निवासी स्वर्गीय परमहंस सिंह के 65 वर्षीय पत्नी रीता देवी थी. इधर, मृतका के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि रीता देवी अपने पुत्र सुजीत कुमार के साथ अपने घर बाजितपुर से पटना स्थित घर पर जा रही थी, इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 22 के निकट अनियंत्रित ट्रक ने चकमा दिया जिसमें बाइक सवार महिला गिर गयी. इसी दौरान हाजीपुर की तरफ से पटना जा रही एंबुलेंस ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई और पुत्र सुजीत कुमार घायल हो गया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
