hajipur news. सिक्स लेन सड़क निर्माण की वजह से टूटेगा गंगा ब्रिज थाने का जर्जर भवन, कहीं और होगा शिफ्ट
हाजीपुर-पटना मुख्यमार्ग पर स्थित गंगाब्रिज थाना दशकों से टीन के शेड में चल रहा है
हाजीपुर. हाजीपुर-पटना मुख्यमार्ग पर स्थित गंगाब्रिज थाना दशकों से टीन के शेड में चल रहा है. थाना भवन की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. टीन के इस शेड में ही थाना प्रभारी कक्ष, कंप्यूटर रूम, सीरिस्ता कक्ष के साथ-साथ शिकायत दर्ज कराने आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था भी है. शेड की जर्जर स्थिति के कारण वहां काम करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और थाने आने वाले लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बन रहे नए पुल के लगभग दो सौ मीटर दूर स्थित यह थाना अब सिक्स लेन सड़क के बीच में पड़ रहा है. अनुमान है कि कुछ ही दिनों में यह थाना परिसर टूट जाएगा. नया थाना भवन बनने के संबंध में अभी तक जमीन भी चिन्हित नहीं है. ऐसे में थाना को अस्थायी रूप से किसी अन्य सरकारी भवन में शिफ्ट किया जाएगा.थाने में 10 पदाधिकारी, एक मुंशी और 20 कर्मी तैनात
गंगाब्रिज थाना प्रभारी ग्रिजेश कुमार ने बताया कि इस थाने में दस पदाधिकारी, एक मुंशी और बीस पुलिसकर्मी तैनात हैं. लेकिन उनकी बैठने और काम करने की उचित व्यवस्था नहीं है. जर्जर टीन के शेड में बने कंप्यूटर रूम में कुछ पदाधिकारी किसी तरह कार्य करते हैं, जबकि थाने आने वाले लोगों को बाहर टीन के शेड में ही बैठना पड़ता है. टीन के शेड की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि बरसात और गर्मी के मौसम में काम करना मुश्किल हो जाता है. बरसात में कहीं से पानी टपकता है और गर्मी में अत्यधिक गर्मी पड़ती है.
महात्मा गांधी सेतु निर्माण के दौरान मजदूरों के लिए बनाया गया था भवन
जानकारी के अनुसार, 70 और 80 के दशक में महात्मा गांधी सेतु के निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों के रहने के लिए यह भवन बनाया गया था. 1972 से 1982 तक लगभग दस वर्षों तक सेतु का निर्माण कार्य चला और वर्ष 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसका उद्घाटन किया. इसके कुछ साल बाद ही गंगाब्रिज थाना इसी भवन में बनाया गया, जिसमें पहले मजदूर रहते थे.बरसात के दिनों में कार्यालय में बैठना भी मुश्किल
थाना भवन में केवल दो कमरे हैं और बरसात के दिनों में कार्यालय में बैठना भी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में छत पर तिरपाल डालकर वर्षा के पानी से बचाव किया जाता है. पुलिस पदाधिकारी किराए के मकानों में रहते हैं, जबकि पुलिस कर्मियों को यहां काम करने में भारी परेशानी होती है.महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बन रहे नए पुल और सिक्स लेन सड़क निर्माण के चलते गंगाब्रिज थाना को जल्द ही अलग स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा. निर्माण कार्य पटना के जीरोमाइल से हाजीपुर के बीएसएनएल गोलंबर से रामाशीष चौक तक चल रहा है. गंगाब्रिज थाना अब सिक्स लेन सड़क के बीच में पड़ रहा है और कार्य तेजी से चल रहा है, इसलिए पुराना थाना भवन टूटना तय है.
बहुत जल्द थाना को सामने स्थित दूसरे सरकारी भवन में शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि, वहां बारिश के दिनों में भारी जलजमाव हो जाता है और बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है. आसपास नावों का संचालन भी शुरू हो जाता है. सवाल यह है कि गंगाब्रिज थाना को अपनी जमीन पर नया भवन कब तक मिल पाएगा और यह शिफ्टिंग प्रक्रिया कितनी सुरक्षित व व्यवस्थित होगीक्या कहते हैं अधिकारी
सिक्स लेन सड़क बनने के गंगाब्रिज थाना का भवन टूटना है. अभी तक नये भवन के लिये जमीन चिन्हित नहीं हो पायी है. ऐसे तत्काल थाना को दूसरे भवन में शिफ्ट किया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर दूसरे भवन में थाना चला जायेगा. नये भवन के लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है. जमीन चिन्हित होने के बाद नया थाना भवन जल्द बन जायेगा.अबु जफर इमाम, डीएसपी, मुख्यालय B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
