hajipur news. कबाड़ टायर के गोदाम में लगी आग

नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के समीप का मामला, नगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

By SHEKHAR SHUKLA | December 5, 2025 6:35 PM

हाजीपुर. हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के समीप गुरुवार की देर रात कबाड़ टायर के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग की तेज लपटें उठते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर थाने की पुलिस को आग की सूचना दी. मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र में अंजानपीर बालू मंडी के पास स्थित टायर कबाड़ी गोदाम में अचानक आग भड़क उठी. आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के लोग पानी और बाल्टियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन लपटें देखते ही देखते और भी तेज हो गईं. इसके बाद उन्होंने नगर थाने को तत्काल सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग तीन घंटे की लगातार मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. हालांकि, तब तक गोदाम में रखे टायर और अन्य समान पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे. नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि अंजानपीर स्थित इस कबाड़ी दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्पर कार्रवाई से आग पर काबू पाया गया. फिलहाल इस घटना के संबंध में किसी द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आग कैसे लगी. जांच पूरी होने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है