hajipur news. खेत पाठशाला में किसानों को दी गयी गेहूं की फसल की जानकारी

गोरौल के नारायणपुर बेदौलिया में गेहूं की फसल को लेकर शुक्रवार को खेत पाठशाला का आयोजन किया गया

By SHEKHAR SHUKLA | December 5, 2025 6:17 PM

गोरौल. नारायणपुर बेदौलिया में गेहूं की फसल को लेकर शुक्रवार को खेत पाठशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन वनस्पति संरक्षण अधिकारी विवेक कांत गुप्ता ने किया. चौदह सप्ताह तक चलने वाले इस पाठशाला में किसानों को खेती के विधियों, खेतो की गहरी जुताई, बीज उपचार, मिट्टी उपचार, फसल चक्र, यांत्रिक विधि में विभिन्न ट्रैप, फेरोमोन ट्रैप, पीला एवं नीला ट्रैप, गल मक्खी जाल, लाइट ट्रैप, जैविक विधि में मित्र कीट की पहचान, वानस्पतिक कीटनाशकों के महत्व एवं उपयोग, रासायनिक कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित इस्तेमाल मनुष्य पर होने वाले कीटनाशकों के दुष्प्रभाव तथा विभिन्न फसलों में लगने वाले कीट व्याधि की पहचान एवं आईपीएम प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया जायेगा. कार्यक्रम में संदीप कुमार द्विवेदी, साक्षी,अंकित कुमार बीईओ शिवजी पासवान, कृषि समन्वयक सतीश कुमार, किसान सलाहकार प्रेम कुमार के अलावे दर्जनों किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है