hajipur news. ट्रक चालकों से लूटपाट कर रहे दो बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया मोड़ ढलान के पास बदमाश कर रहे थे लूट, बदमाशों के पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चोरी की एक बाइक एवं स्मैक जैसा 13 ग्राम मादक पदार्थ बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 10:52 PM

हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने ट्रक चालकों से लूटपाट कर रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चोरी की एक बाइक एवं स्मैक जैसा 13 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है. यह जानकारी सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने शनिवार को गंगाब्रिज थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को दी. सदर एसडीपीओ ने बताया कि शुक्रवार की देर तीन बजे के करीब पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के तेरसिया मोड़ के नीचे ढलान के पास कुछ बदमाश ट्रक चालकों से लूटपाट कर रहे है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. टीम के पहुंचते ही बदमाश बाइक से भागने लगे. भाग रहे एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं एक अन्य बाइक से दो बदमाश भागने में सफल रहे. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के चक मोहम्मद चिश्ती गांव निवासी रविंद्र राय के पुत्र दीपक कुमार तथा त्रिवेणी महतो के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. बदमाशों के पास से पुलिस ने हथियार, कारतूस, मादक पदार्थ व चोरी की बाइक बरामद की है. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर फरार बदमाशाें की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बदमाशों का रहा है आपराधिक इतिहास सदर एसडीपीओ ने बताया कि तकनीकी जांच के अनुसार गिरफ्तार बदमाश दीपक कुमार के विरुद्ध लूट एवं आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज पाए गए है. वहीं पटना जिला के फतुहा थाना में चोरी एवं छिनतई के एक तथा दीदारगंज थाना में लूट के एक मामले दर्ज पाए गए है. दूसरे बदमाश का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. वहीं फरार दो बदमाशों की पहचान करने के साथ ही दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही बदमाशाें को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है