जंदाहा में छापेमारी में दवा दुकान से शराब व कट्टा बरामद

पुलिस के पहुंचने पर दवा दुकान से निकलकर पीछे से भागा आरोपित, अदलपुर के अमरजीत कुमार भारती के रूप में हुई पहचान

By Shashi Kant Kumar | January 14, 2026 10:31 PM

जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव स्थित एक दवा दुकान में पुलिस ने शराब की सूचना पर छापा मारा. इस दौरान दुकान से 10 लीटर देसी शराब, एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस संबंध में एएसआई लोकेश नाथ चौधरी ने थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वह बुधवार को संध्या अपने सहयोगी पुलिस वालों के साथ संध्या गश्ती एवं वाहन चेकिंग में निकले थे. इस बीच धंधुआ गांव पहुंचने पर गुप्त सूचना मिला कि अदलपुर गांव स्थित अमरजीत कुमार भारती के दवा दुकान में शराब बेची जाती है, जहां तुरंत पहुंचने पर रंगे हाथ पकड़ा जा सकता है. प्राप्त सूचना में बताया गया कि पुलिस के पहुंचने पर दवा दुकान से निकलकर दुकान के पीछे से एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे साथ के पुलिस वलों द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया. परंतु दुकान के पीछे अंधेरा होने के कारण वह भागने में सफल रहा. इस दौरान जुटे स्थानीय लोगों एवं चौकीदार से भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछने पर बताया गया कि भागने वाला व्यक्ति ही दवा दुकानदार एवं जंदाहा थाना क्षेत्र के अदलपुर का निवासी अमरजीत कुमार भारती है. इसके बाद दुकान की तलाशी लेने के पर दुकान के अंदर रखे चौकी पर एक बड़ा कार्टून में पॉलिथीन में 10 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. वही चौकी पर रखे कार्टून में कागजात वगैरह को हटाने पर उसके अंदर छिपा कर रखा एक देसी कट्टा बरामद हुआ, जिसे अनलोड करने पर एक जिंदा गोली भी बरामद हुआ. इस संदर्भ में दवा दुकानदार के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिक की गई है. पुलिस प्राथमिकी के बाद आरोपित की गिरफ्तारी एवं आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है