आपदापीड़ितों के बीच 1.81 करोड़ की अनुग्रह राशि के चेक का वितरण
समाहरणालय परिसर स्थित पुष्करणी सभागार में कार्यक्रम, वर्ष 2017 से 2025 तक के लंबित 51 मामलों का हुआ निष्पादन
हाजीपुर. समाहरणालय परिसर स्थित पुष्करणी सभागार में डीएम के द्वारा आपदा से प्रभावित लाभुकों को 1.81 करोड़ की लंबित अनुग्रह राशि का भुगतान चेक के माध्यम से किया गया. डीएम वर्षा सिंह के निर्देशन में मिशन मोड में आपदा राहत वितरण वर्षों से लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन जिले में आपदा राहत कार्यों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गयी.
डीएम के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशों के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा वर्षों से लंबित आपदा राहत मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के माध्यम से कुल 51 लाभुकों के बीच एक करोड़ 81 लाख 36 हजार 500 रुपये की सहायता राशि वितरित की गयी. यह राशि डूबने, सड़क दुर्घटना, अगलगी, वज्रपात से पशु मृत्यु एवं भवन क्षति जैसे विभिन्न आपदा प्रकरणों से संबंधित थी.राघोपुर के सर्वाधिक 10 मामले
इस दौरान कुल 51 मामलों का निष्पादन किया गया, जिनमें वर्ष 2017 से 2025 तक के लंबित मामले सम्मिलित थे. अनुग्रह अनुदान (मृत्यु) मद के अंतर्गत डूबने, सड़क दुर्घटना एवं अगलगी से संबंधित मामलों में कुल 45 लाभार्थियों को 1 करोड़ 80 लाख रुपये वितरित किए गये. वज्रपात से पशु मृत्यु के तीन मामलों में एक लाख 12 हजार 500 रुपये तथा अगलगी में नष्ट हुए भवनों के तीन मामलों में 24 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी. इस प्रकार कुल 51 मामलों में एक करोड़ 81 लाख 36 हजार 500 रुपये का भुगतान किया गया.
डीएम के निर्देश पर सभी अंचलों से पुराने लंबित मामलों को चिह्नित कर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया. हाजीपुर अंचल में 7 मामले, राघोपुर में 10, बिदुपुर में 5, जंदाहा में 5, चेहराकला में 4, महुआ में 4, भगवानपुर में 3, देसरी में 3, पटेढ़ी बेलसर में 3, लालगंज में 2, सहदेई बुजुर्ग में 2, वैशाली में एक, पातेपुर में एक तथा राजापाकर में एक मामले का निष्पादन किया गया.वर्षाें से इंतजार में थे पीड़ित
चेक प्राप्त करते समय लाभार्थियों के चेहरे पर संतोष, राहत और भावुकता साफ झलक रही थी. वर्षों से आर्थिक सहायता की प्रतीक्षा कर रहे अनेक परिवारों के लिए यह क्षण अत्यंत भावनात्मक था, क्योंकि लंबे समय से लंबित मामलों का आज समाधान हुआ. लाभुकों ने डीएम की मानवीय संवेदनशीलता, तत्परता और जनहित के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया तथा उन्हें आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), प्रभारी पदाधिकारी (आपदा प्रबंधन), कार्यालय कर्मी, सभी अंचलों के नाजिर, स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
