hahipur news. बुजुर्ग को कर दिया मृत घोषित, पेंशन हुई बंद
आधार केवाइसी के लिए पहुंचे तो ‘बेनेफिशरी नॉट फाउंड’ बताया गया, बाद में आधार से विवरण निकालने पर पता चला कि बीएलओ की जांच में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है
राजापाकर. राजापाकर दक्षिणी पंचायत के पश्चिम टोला में प्रशासनिक लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 91 वर्षीय वृद्ध जय किशुन सिंह को बीएलओ द्वारा जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया गया. इस गंभीर गलती के कारण उनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन सितंबर माह से बंद हो गई है. इस संबंध में उनके पोते कुंदन कुमार ने बताया कि अगस्त माह तक पेंशन नियमित रूप से खाते में आ रही थी. जब आधार केवाईसी के लिए वसुधा केंद्र पहुंचे तो वहां ‘बेनेफिशरी नॉट फाउंड’ बताया गया. बाद में आधार से विवरण निकालने पर पता चला कि बीएलओ की जांच में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है. परिजनों का कहना है कि बिना भौतिक सत्यापन के ही बीएलओ ने गलत रिपोर्ट अपलोड कर दी. जिससे वृद्ध की जीवनयापन का एकमात्र सहारा पेंशन बंद हो गया. इस घटना से परिजनों में आक्रोश है और उन्होंने दोषी कर्मी पर कार्रवाई की मांग की है.
इस संबंध में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि यह किसी कर्मी से गलती के कारण हुआ है. सही तरीके से जांच नहीं की गई होगी. इन्होंने आश्वासन दिया कि परिजन आधार कार्ड एवं बैंक खाता विवरण लेकर प्रखंड कार्यालय आयें. जीवन प्रमाण पत्र कंप्यूटर लॉगिन के माध्यम से अपडेट कर दिया जाएगा. जिसके बाद पेंशन पुनः चालू कर दी जायेगी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
