hajipur news. बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, किशोर व युवक घायल
महनार थाना क्षेत्र के थाना मोड़ के निकट हुआ हादसा, मृतक की पहचान महनार साहू मुहल्ला निवासी 77 वर्षीय सुनील कुमार साह के रूप में की गयी
महनार. महनार थाना क्षेत्र के थाना मोड़ के निकट हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महनार में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान महनार साहू मुहल्ला निवासी 77 वर्षीय सुनील कुमार साह के रूप में की गई है. वहीं, इस हादसे में उमेश जायसवाल के 16 वर्षीय पुत्र सत्यम जायसवाल एवं राजू साह के 20 वर्षीय पुत्र रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुनील कुमार साह घर से निकलकर सड़क पर आए थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग समेत बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना स्थल पर खून बिखरा हुआ देखा गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुनील कुमार साह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल, हाजीपुर रेफर किया गया, लेकिन हाजीपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही महनार थाना अध्यक्ष वेदानंद सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. थाना अध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
