hajipur news. हाजीपुर से राघोपुर जाने के दौरान दीदारगंज में ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत

हाजीपुर के गांधी चौक के पास रहता था मृतक आलोक, मूल रूप से राघोपुर फतेहपुर का था निवासी

By Abhishek shaswat | January 14, 2026 6:48 PM

राघोपुर. पटना जिले के दीदारगंज थाने के दीदारगंज ओवरब्रिज के निकट अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी एक युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और राहगीर घटनास्थल पर जुट गये. मृतक के पैकेट से मिले आधार कार्ड की मदद से शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गयी. जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया.

इस हादसे में मृतक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर निवासी दिलीप सिंह के पुत्र आलोक कुमार सिंह उर्फ मुन्ना कुमार के रूप में की गयी. उनके पैतृक गांव फतेहपुर में है, जबकि वर्तमान में वह हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी चौक के पास अपना घर बनाकर रह रहे थे.

हाजीपुर से फतेहपुर जा रहा था युवक

बताया जाता है कि आलोक कुमार सिंह बाइक से हाजीपुर स्थित अपने घर से फतेहपुर जा रहे थे, तभी दीदारगंज ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा. आलोक कुमार सिंह भाइयों में सबसे बड़ा था. उसे दो पुत्र हैं. हादसे के बाद मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है