hajipur news. अपनी विरासत को सुरक्षित रखने में सहयोग करना हर नागरिक का कर्तव्य : विजय

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर वैशाली में ‘तेजी से बदलते समुदायों में संग्रहालय का भविष्य’ विषय पर हुई परिचर्चा

By Abhishek shaswat | May 18, 2025 5:26 PM

वैशाली. वैशाली संग्रहालय में रविवार को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों के बीच इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस की थीम ‘तेजी से बदलते समुदायों में संग्रहालय का भविष्य’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस परिचर्चा में संग्रहालय कर्मचारियों के साथ परिचर्चा की गई. कार्यक्रम के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित सभी संग्रहालयों एवं स्मारकों पर प्रवेश निशुल्क रहा.

दुर्लभ चित्रों का हुआ प्रदर्शन

अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर संग्रहालय परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी में उत्तर बिहार के प्रमुख पुरातात्विक स्थल, जैसे वैशाली, लोरिया अरेराज, लोरिया नंदनगढ़, चांकी गढ़, केसरिया, बंदरझूला, श्रीनगर आदि के चित्रों के साथ कई पुरातात्विक उत्खननों जैसे राजा विशाल का गढ़, लोरिया अरेराज, बलिराज गढ़ के भी दुर्लभ चित्र प्रदर्शित किए गए थे. इस दौरान संग्रहालय सहायक विजय कुमार महतो ने कहा कि हर नागरिक का यह पुनीत कर्तव्य है कि वो अपनी विरासत को सुरक्षित रखने में सहयोग करे, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने स्वर्णिम अतीत को जान सकें तथा स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर सकें. वही वैशाली भ्रमण पर आए महाराष्ट्र के सैकड़ों पर्यटकों के साथ- साथ काफी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ- साथ स्कूली बच्चों ने भी संग्रहालय में लगाई गई प्रदर्शनियों को देखा. इसके साथ ही वैशाली के राजा विशाल के गढ़ की खुदाई के दौरान मिली सैकड़ों दुर्लभ वस्तुओं को, जो संग्रहालय में रखी गई है. इसे देखकर पर्यटक एवं छात्र-छात्राएं यहां के इतिहास से रूबरू हुए. कार्यक्रम में संग्रहालय सहायक विजय कुमार महतो, संजीव मिश्र, विजय कुमार राय, संतोष द्विवेदी, मुकेश कुमार एवं अन्य की सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है