hajipur news. भारत स्काउट गाइड की 22 सदस्यीय टीम छत्तीसगढ़ रवाना
कार्यक्रम में टीम द्वारा वैशाली-लोकतंत्र की जननी, महावीर की जन्मभूमि एवं भगवान बुद्ध की कर्म भूमि के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व को देश के सबसे बड़े मंच पर प्रस्तुत किया जायेगा
हाजीपुर. भारत स्काउट्स और गाइड्स की ओर से आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम रोवर–रेंजर जंबूरी में भाग लेने हेतु जिले की 22 सदस्यीय स्काउट–गाइड टीम छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गयी. इस मौके पर जिला स्तर के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सफलता की कामना की. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार, जिला सचिव विष्णुकांत झा, जिला आयुक्त चंद्र भूषण कुमार तथा राज्य आयुक्त अवधेश सिंह ने दल को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि रोवर-रेंजर जंबुरी के माध्यम से बिहार की पहचान को राष्ट्रीय मंच पर सशक्त रूप से प्रस्तुत किया जायेगा. इस प्रतिनिधि दल का नेतृत्व संगठन आयुक्त ऋतुराज करेंगे. स्काउट कंटिजेंट लीडर निशि चंद्रवंशी के नेतृत्व में प्रतिभागी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे. कार्यक्रम में टीम द्वारा वैशाली-लोकतंत्र की जननी, महावीर की जन्मभूमि एवं भगवान बुद्ध की कर्म भूमि के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व को देश के सबसे बड़े मंच पर प्रस्तुत किया जायेगा. जिला प्रशासन एवं भारत स्काउट एवं गाइड के पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि यह दल उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बिहार एवं वैशाली जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
