hajipur news. बाल विवाह नहीं करने की दिलायी गयी शपथ
भगवानपुर प्रखंड की करहरी पंचायत के रहसा महादलित टोले में संकल्प सभा और जागरूकता कार्यक्रम किया गया
हाजीपुर. बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत भगवानपुर प्रखंड की करहरी पंचायत के रहसा महादलित टोले में संकल्प सभा और जागरूकता कार्यक्रम किया गया. यह कार्यक्रम स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान और जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन परियोजना के सहयोग से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र राम ने की, जबकि संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने की. इस दौरान स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सह परियोजना डायरेक्टर डॉक्टर सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि 2030 तक भारत को बाल विवाह मुक्त राष्ट्र बनाना है. अधिकार मित्र संतोष कुमार ने ग्रामीणों को बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलायी. लोगों से अपील की गयी कि कहीं भी बाल विवाह जैसी घटना दिखे, तो इसकी सूचना तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या डायल 112 पर दें. कार्यक्रम में विधिक सेवक चंद्रशेखर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
