hajipur news. किसान निबंधन हुआ शुरू, पूर्वजों के नाम जमाबंदी वालों को हुई समस्या

चमरहरा, करनौती, अल्लीपुर सहित अन्य पंचायतों में लगाये गये शिविरों में किसानों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी, लेकिन दस्तावेजों की कड़ाई के कारण निबंधन की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी रही

By RAHUL RAY | January 7, 2026 5:51 PM

महनार. किसान निबंधन को लेकर महनार प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बुधवार से शिविरों का शुभारंभ किया गया. चमरहरा, करनौती, अल्लीपुर सहित अन्य पंचायतों में लगाये गये शिविरों में किसानों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी, लेकिन दस्तावेजों की कड़ाई के कारण निबंधन की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी रही.

शिविरों में किसानों को जानकारी दी जा रही है कि निबंधन के लिए जमाबंदी किसान के स्वयं के नाम पर होना अनिवार्य है तथा आधार कार्ड के साथ किसान की व्यक्तिगत उपस्थिति जरूरी है. इन्हीं शर्तों के चलते कई किसानों के आवेदन पर आपत्ति लगाई जा रही है. खासकर उन किसानों को परेशानी हो रही है, जिनकी जमीन पैतृक है और जमाबंदी अब भी पूर्वजों के नाम से दर्ज है.

त्रुटि मिलने पर नहीं हो रहा निबंधन

किसानों ने बताया कि आधार कार्ड में नाम या अन्य विवरण में त्रुटि होने पर भी निबंधन नहीं किया जा रहा है. शिविर में आधार कार्ड, जमाबंदी की छायाप्रति सहित अन्य जरूरी कागजात मांगे जा रहे हैं. पूर्व सूचना के अभाव में कई किसान अधूरे दस्तावेज लेकर पहुंच रहे हैं, जिससे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है. शिविर में तैनात कर्मियों के अनुसार दस्तावेजों की जांच के कारण सीमित संख्या में ही निबंधन हो पा रहा है. किसानों ने प्रक्रिया को सरल बनाने और नियमों की स्पष्ट जानकारी पहले से देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है