hajipur news. हिंदी में अंजलि व अंग्रेजी में साक्षी के टीएलएम को पहला स्थान

प्रखंड स्तरीय निपुण टीएलएम-3 मेले का आयोजन मध्य विद्यालय महनार बालक के प्रांगण में किया गया

By RAHUL RAY | January 7, 2026 7:25 PM

महनार. प्रखंड स्तरीय निपुण टीएलएम-3 मेले का आयोजन मध्य विद्यालय महनार बालक के प्रांगण में किया गया. इस मेले में प्रखंड के सभी 16 संकुलों के चयनित विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया और प्रोजेक्ट आधारित टीएलएम के माध्यम से हिंदी, गणित, अंग्रेज़ी, उर्दू एवं पर्यावरण विज्ञान विषयों में प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम का उद्घाटन महनार एसडीओ नीरज कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार एवं बीईओ अहिल्या कुमारी सहित मध्य विद्यालय महनार बालक के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया. इस अवसर पर प्रखंड के सभी संकुलों के समन्वयक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे. एसडीओ, बीडीओ एवं बीईओ अहिल्या कुमारी ने सभी स्टॉलों का बारीकी से निरीक्षण किया और शिक्षकों द्वारा किए गए प्रस्तुतीकरण को ध्यानपूर्वक सुना.

मेडल व प्रशस्ति पत्र का वितरण

मेले में निर्णायक मंडल के रूप में अवकाश प्राप्त शिक्षक शंभू राम, कमरुजमा एवं आनंद कुमार उपस्थित रहे. निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के बाद सभी प्रतिभागियों के बीच मेडल एवं प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया. निर्णायक मंडल द्वारा विषयवार उत्कृष्ट टीएलएम प्रस्तुति के लिए उर्दू विषय में अंजू प्रवीण, हिंदी में अंजलि कुमारी, अंग्रेज़ी में साक्षी सौरभ, गणित में सवाना प्रवीण तथा ईवीएस में सागर कुमार को प्रथम स्थान का मेडल प्रदान किया गया. वहीं बेहतर स्टॉल प्रस्तुति के लिए तृतीय स्थान यूएमएस हसनपुर विनोद रजक, द्वितीय स्थान उच्च विद्यालय वासुदेवपुर एवं प्रथम स्थान उच्च विद्यालय गर्ल्स हाई स्कूल महनार बालिका को प्राप्त हुआ. प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय के समन्वयक कृष्ण कुमार को बीईओ अहिल्या कुमारी द्वारा मेडल प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्याम कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है