मंत्री ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

हुआ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज का मंगलवार को बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री संजय सिंह ने औचक निरीक्षण किया. मंत्री संजय सिंह ने पदाधिकारी को शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

By DEEPAK MISHRA | January 6, 2026 10:54 PM

पीएचइडी महुआ. महुआ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज का मंगलवार को बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री संजय सिंह ने औचक निरीक्षण किया. मंत्री संजय सिंह ने पदाधिकारी को शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. मंत्री संजय सिंह के साथ एसपी ललित मोहन प्रसाद, एसडीओ संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारियोें ने महुआ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरी करने का निर्देश दिया. मेडिकल कॉलेज के बाद मंत्री ने महुआ के समसपुर में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज का भी निरीक्षण करते हुए कार्य की गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा करने को कहा. निरीक्षण के बाद मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महुआ में मेडिकल कॉलेज बन जाने से महुआ ही नहीं आसपास के क्षेत्रों के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. उन्हें इलाज के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा, यहां पर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होगी. महुआ के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. मौके पर मृत्युंजय सिंह, पूर्व मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार राय, विक्की सिंह, सुमित सहगल, संजीव सागर, राजेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है