बाइक चोरी वाले हाॅट स्पाट पर सिविल ड्रेस में तैनात करें पुलिसकर्मी : डीआइजी
सदर-1 एसडीपीओ कार्यालय का डीआइजी चंदन कुशवाहा ने किया निरीक्षण
हाजीपुर. समाहरणालय परिसर स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 कार्यालय का निरीक्षण किया बुधवार को डीआइजी द्वारा किया गया. निरीक्षण के क्रम में डीआईजी चंदन कुशवाहा ने कार्यालय कार्यों की समीक्षा एवं अभिलेखों के संधारण की स्थिति देखी, जिसके बाद डीआईजी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान डीआईजी ने अपराध पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी गश्ती करने एवं वरीय पदाधिकारियों द्वारा गश्ती को निरंतर जांच करने का निर्देश दिया. ठंड के कारण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही चोरी एवं गृहभेदन की घटनाओं के रोकथाम हेतु पैदल गश्ती कराने, संवेदनशील स्थानों (धार्मिक स्थल) को चिह्नित कर चौकीदारों की प्रतिनियुक्त कर गश्ती कराने, विगत 03 माह के अन्दर जेल से छूटकर आये संपत्ति मूलक अपराध के आरोपितों की गतिविधि का सत्यापन कर विधि-सम्मत कार्रवाई करने आदि का निर्देश दिया. डीआईजी ने शहरी क्षेत्र में बढ रहे वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकश लगाने हेतु वाहन चोरी वाले हॉट-स्पॉट को चिह्नित करने तथा वहां सिविल ड्रेस में पुलिस की गश्ती लगाने का निर्देश दिया. लंबित कांडों की समीक्षा के क्रम में डीआईजी ने सबसे पुराने कांडों का अनुसंधान त्वरित गति से कराने हेतु एसडीपीओ एवं अंचल निरीक्षकों को लगातार समीक्षा कर निष्पादन हेतु निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
