कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले के 221 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था
घने कोहरे में वाहन चलाते समय लो बीम हेडलाइट, फॉग लाइट और इंडिकेटर का प्रयोग करने की अपील
हाजीपुर. जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर कोल्ड वेव को देखते हुए डीएम के निर्देशानुसार जिले के सभी 16 अंचलों एवं 7 नगर निकाय क्षेत्रों में व्यापक इंतजाम किया गया हैं. ठंड से आमजन, विशेषकर गरीब, असहाय और बेघर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी और सहायता कार्य किया जा रहा है. डीएम वर्षा सिंह के द्वारा सभी अंचलाधिकारियों एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को प्रतिदिन अलाव स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो.
5326 कंबलों का किया गया वितरण
जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रैन बसेरों एवं अस्पतालों के बाहर कुल 221 स्थानों पर अलाव जलाये जा रहे हैं. विशेष रूप से उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है जहां श्रमिक, रिक्शा चालक और बेघर लोग रात बिताते हैं, ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके. अत्यंत गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य लगातार जारी है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अंचल अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारियों के अनुसार अब तक कुल 5326 कंबल जरूरतमंदों के बीच वितरित किए जा चुके हैं.शीतलहर को लेकर जिला प्रशासन ने की अपील
प्रशासन ने नागरिकों से स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की अपील की है. कहा गया है कि गर्म कपड़ा पहनकर सिर, हाथ और पैर ढककर घर से निकले. पौष्टिक भोजन, सूप, चाय व गुनगुने पानी का सेवन करें. बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और उन्हें घर के अंदर गर्म वातावरण में रखें. किसी भी प्रकार की सहायता या अलाव की आवश्यकता की सूचना देने के लिए जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के मोबाइल नंबर 9470082146 पर संपर्क करें. शीतलहर के दौरान अनावश्यक बाहर जाने से बचें तथा खाली पेट बाहर न निकलें. घने कोहरे में वाहन चलाते समय लो बीम हेडलाइट, फॉग लाइट और इंडिकेटर का प्रयोग करें. बंद कमरे में अंगीठी या हीटर का उपयोग न करें, अथवा पर्याप्त वेंटिलेशन जरूर रखें, क्योंकि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस जानलेवा हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
