hajipur news. एस्बेस्टस काटकर किराना दुकान में चोरी
गोरौल प्रखंड के सोंन्धों अंधारी गाछी हाट स्थित मां लक्ष्मी किराना स्टोर में हुई चोरी
प्रेमराज. गोरौल प्रखंड के सोंन्धों अंधारी गाछी हाट स्थित मां लक्ष्मी किराना स्टोर में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का एसबेस्टस काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकान के संचालक विमलेश कुमार ने बताया कि वह अहले सुबह अपनी दुकान खोला और अंदर जाने पर देखा कि दुकान का एस्बेस्टस टूटा हुआ है. इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार शिवचंद्र प्रसाद राय को दी गयी. जिसके बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. संचालक ने बताया कि दुकान से कीमती सामानों के साथ नगद लगभग 16-17 हजार रुपये चोरी कर ली गयी है. सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. फिर भी पहचान हेतु सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक किसी चोर की पहचान नहीं हो सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
