hajipur news. श्रम कोड के जरिये मजदूरों के अधिकार छीन रही सरकार : सुरेंद्र

बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन, जिला इकाई की ओर से ऐक्टू कार्यालय परिसर में कार्यकर्ता कांवेंशन किया गया

By GOPAL KUMAR ROY | October 15, 2025 8:39 PM

हाजीपुर. बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन, जिला इकाई की ओर से ऐक्टू कार्यालय परिसर में कार्यकर्ता कांवेंशन किया गया. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष भारत पासवान और उपाध्यक्ष हरि कुमार राय ने संयुक्त रूप से की. यूनियन के जिला सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने संचालन किया. बदलो बिहार, बदलो सरकार विषय पर हुए कार्यकर्ता कन्वेंशन में निर्माण मजदूर यूनियन की राज्य कमेटी सदस्य संगीता देवी, जिला कमेटी सदस्य अरुण सिंह, उपेंद्र महतो, बाबूलाल पासवान, श्यामबाबू सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रभु दयाल सिंह, सुनीता देवी, सविता देवी, मनीष कुमार पासवान, सरोज कुमार आदि ने विचार रखे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ऐक्टू के राज्य सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मजदूर विरोधी है. मोदी सरकार मजदूरों को मिले अधिकार को नये श्रम कोड के माध्यम से छीनने में लगी है. सरकार मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश कर रही है. ट्रेड यूनियन नेता ने कहा कि मजदूरों को इस विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए. मजदूरों को गांव-समाज में जागरूकता अभियान चलाकर बदलो बिहार, बदलो सरकार का नारा बुलंद करना चाहिए. यह भी कहा कि जीविका बहनों को 10 हजार और निर्माण मजदूर को पांच हजार रुपये भेजकर राज्य सरकार अप्रत्यक्ष रूप से वोट ख़रीदने की राजनीति कर रही है. इससे मजदूरों और जीविका दीदियों को सतर्क रहना चाहिए. मौके पर महागठबंधन के प्रत्याशी को हाजीपुर सहित जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन प्रत्याशी को समर्थन देने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है