hajipur news. मतदाता जागरूकता के लिए छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली
रैली में शामिल लोगों ने महावीर मंदिर, मिश्रा पंप, देसरी रोड, पंचमुखी चौक, मंगरू चौक, महुआ मुकुंदपुर, जवाहर चौक, थाना चौक, गांधी चौक, गोला रोड, पुल रोड, पुरानी बाजार के साथ अन्य जगहों का भ्रमण किया
महुआ. महुआ नगर परिषद क्षेत्र में गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने प्रभात रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक किया. जानकारी के अनुसार डीएम वर्षा सिंह के निर्देश पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सोनू कुमार राय के नेतृत्व में नगर परिषद में पदस्थापित कर्मियों के सहयोग से कन्या मध्य विद्यालय, वैशाली उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालक मध्य विद्यालय के साथ ही अन्य विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं के साथ प्रभात रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने महावीर मंदिर, मिश्रा पंप, देसरी रोड, पंचमुखी चौक, मंगरू चौक, महुआ मुकुंदपुर, जवाहर चौक, थाना चौक, गांधी चौक, गोला रोड, पुल रोड, पुरानी बाजार के साथ अन्य जगहों का भ्रमण कर मतदाताओं से आगामी नवंबर को पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील की. इस मौके पर रामलगन भारती, कुमार सरोज, रीना कुमारी, सत्येंद्र कुमार, श्वेता कुमारी, अमित कुमार, अरविंद कुमार, आंगनबाड़ी सेविकाएं व जीविका दीदियां शामिल रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
