hajipur news. जुए के अड्डे पर छापेमारी में सात आरोपित धराये
आरोपितों की पहचान कंचन कुमार, विक्की कुमार, गुलशन पासवान, संजय पासवान, मदन कुमार पासवान, मो मुबारक और मो इम्तियाज के रूप में की गयी है
राजापाकर. राजापाकर दक्षिणी पंचायत में शनिवार की देर शाम पुलिस ने सात आरोपितों को जुआ के अड्डे पर रंगेहाथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव में काली स्थान के निकट जुआरियों का अड्डा लगा हुआ है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे. उक्त स्थान पर पहले से 12 लोग जुआ खेल रहे थे. पुलिस की गाड़ी देखते ही सभी लोग भागने लगे, पुलिस की तत्परता से सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. जबकि मौके से पांच लोग भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कंचन कुमार, विक्की कुमार, गुलशन पासवान, संजय पासवान, मदन कुमार पासवान, मो मुबारक और मो इम्तियाज के रूप में की गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों के पास से 12,750 रुपए नकद, सात मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है. सभी आरोपितों से पूछताछ के बाद रविवार को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर उन्हें जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि फरार जुआरियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इस घटना से अवैध रूप से जुआ खेल रहे जुआरियो में हरकंम्प मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
