hajipur news. महुआ में 5000 से ज्यादा लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई

पुलिस पहले ही 4780 लोगों को चिह्नित कर अनुमंडल कोर्ट को सूची सौंप चुकी है

By GOPAL KUMAR ROY | October 19, 2025 6:14 PM

महुआ. महुआ अनुमंडल क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय दिख रही है. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब 4800 लोगों को चिह्नित कर धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, अभी भी पुलिस पदाधिकारियों द्वारा असमाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने की कार्य कर रही है. जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर महुआ, जंदाहा, पातेपुर, राजापाकर, गोरौल, कटहरा, हरलोचनपुर सुक्की, बलिगांव, तीसीऔता तथा महीसौर पुलिस द्वारा पहले ही 4780 लोगों को चिह्नित कर अनुमंडल कोर्ट को सूची सौंपी जा चुकी है. वहीं, अभी भी पुलिस पदाधिकारियों द्वारा असमाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि 5 हजार से ज्यादा लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई कराई जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है