hajipur news. राजद के कार्यकर्ताओं ने थामा जदयू का दामन

भीखनपुरा पंचायत में जेडीयू प्रत्याशी के आवास पर रविवार को राजद के कार्यकर्ता ने जदयू का दामन थामा

By GOPAL KUMAR ROY | October 19, 2025 6:41 PM

देसरी. प्रखंड क्षेत्र की भीखनपुरा पंचायत में जेडीयू प्रत्याशी के आवास पर रविवार को राजद के कार्यकर्ता ने जदयू का दामन थामा. बताया जा रहा है कि जेडीयू प्रत्याशी महेंद्र राम के आवास पर बाकरपुर निवासी राजकुमार राय, मंजय लाल राय अपने दर्जनों कार्यकर्ता के साथ राजद से त्यागपत्र देकर जदयू का दामन थामा. जिसे राजापाकर विधान सभा के प्रभारी सुदेश कुमार मुन्ना, एनडीए प्रत्याशी महेंद्र राम ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया. इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, प्रमुख आनंद कुमार, एनडीए के सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे. इस दौरान राजकुमार राय ने कहा कि वह नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित को जेडीयू का सदस्यता ग्रहण किए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है