hajipur news. महनार नगर में राजद प्रत्याशी इ रविंद्र ने जनसंपर्क कर जानी लोगों की समस्या

रविंद्र ने कहा कि राजद गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं की आवाज रहा है

By GOPAL KUMAR ROY | October 19, 2025 6:34 PM

महनार. महनार विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी ई रविन्द्र सिंह ने रविवार को महनार नगर के सभी वार्डों और टोलों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना. जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया. हर गली-मुहल्ल में तेजस्वी यादव ज़िंदाबाद, महागठबंधन जिंदाबाद, साफ नियत-मजबूत इरादा रबिन्द्र सिंह हमारा वादा के नारे लगते रहे. रविंद्र ने कहा कि राजद गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं की आवाज रहा है. इन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व के संकल्प के तहत रोजगार सृजन, किसानों को समर्थन मूल्य, महिलाओं की आत्मनिर्भरता और शिक्षा व स्वास्थ्य में सुधार को प्राथमिकता दी जाएगी. इन्होंने कहा कि हम राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं, पद या प्रतिष्ठा का साधन नहीं. जनता का स्नेह और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. सभी ने एकजुट होकर जनता से राजद उम्मीदवार के समर्थन की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है