hajipur news. महुआ में 4780 लोगों पर की गयी निरोधात्मक कार्रवाई
वैसे लोगों को सूची उपलब्ध करायी गयी है, जिनके प्रति आशंका है कि चुनाव के दौरान अशांति फैला सकते हैं
महुआ. छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर महुआ अनुमंडल क्षेत्र के 4780 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में वैसे लोगों को चिह्नित कर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने को लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में सूची उपलब्ध करायी गयी है, जिनके प्रति आशंका है कि चुनाव के दौरान अशांति फैला सकते हैं. मामले में बलिगांव थाना क्षेत्र के 421, पातेपुर के 503, हरलोचन सुक्की के 271, तीसीऔता के 177, जंदाहा के 781, महिसौर के 463, महुआ के 671, राजापाकर के 556, कटहरा के 281 तथा गोरौल के 651 लोगों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए सूची उपलब्ध करायी गयी है. सबसे ज्यादा जंदाहा 781, तो सबसे कम तीसीऔता 177 में कार्रवाई हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
