hajipur news. पुलिस ने 60 लीटर कच्चा जावा किया नष्ट

शुक्रवार को पुरैनिया चौर में लालगंज पुलिस ने नाव से पहुंच कर छापेमारी करते हुए 60 लीटर कच्चा जावा नष्ट किया

By GOPAL KUMAR ROY | October 17, 2025 7:16 PM

लालगंज. एसपी के निर्देश पर लालगंज पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है. इसी दौरान शुक्रवार को पुरैनिया चौर में लालगंज पुलिस ने नाव से पहुंच कर छापेमारी करते हुए 60 लीटर कच्चा जावा नष्ट किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराब निर्माण एवं खरीद बिक्री के विरुद्ध लालगंज पुलिस एवं सीआरपीएफ जवान संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के पुरैनिया चौर में छापेमारी की गई. उक्त चौड़ में बड़ा तालाब होने के कारण तालाब के बीच टापू बने इलाकों में देशी शराब निर्माण की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस नाव के सहारे छापेमारी की. जहां 60 लीटर देशी शराब बनाने के लिए रखे गए कच्चा जावा का विनष्टीकरण किया है. हालांकि इस दौरान कोई गिरफ्तार ही नहीं हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है