hajipur news. होमगार्ड अभ्यर्थियों की शारीरिक जांंच परीक्षा आज से पुलिस केंद्र मैदान में
पुरुष अभ्यर्थियों की जांच सोमवार से छह जून तक व महिलाओं की जांच नौ जून से 13 जून तक होगी, जिले में होमगार्ड के 476 पद के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया
हाजीपुर. होमगार्ड के लिए आयोजित होने वाले फिजिकल टेस्ट यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आज सोमवार से हाजीपुर पुलिस केंद्र मैदान में अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच प्रारंभ होगी. यह शारीरिक जांच 19 मई से प्रारंभ होकर 13 जून तक चलेगी़ पुरुष अभ्यर्थियों की जांच सोमवार से छह जून तक व महिलाओं की जांच नौ जून से 13 जून तक होगी. कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में होमगार्ड पद के लिए 476 सीट निर्धारित हैं. निर्धारित 476 सीट के विरुद्ध 26,130 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 21,665 तो महिला अभ्यर्थियों की संख्या 4,465 है.
पूरी शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी से पांच बार ली जायेगी बायोमेट्रिक हाजिरी
होमगार्ड शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थियों की पूरी फिजिकल परीक्षा के दौरान पांच बार बायोमेट्रिक हाजिरी ली जायेगी. सबसे पहले मैदान में प्रवेश करने के बाद अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक हाजिरी ली जायेगी. इसके बाद रनिंग के बाद, साथ ही हाई जंप, लांग जंप, गोला फेंक एवं मेडिकल के बाद बायोमेट्रिक हाजिरी अभ्यर्थी से ली जायेगी.चार चरणों में मिलेगा प्रवेश :
होमगार्ड शारीरिक जांच परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को चार चरणों में प्रवेश मिलेगा. प्रथम चरण सुबह 4:00 से, दूसरा चरण 4:30 बजे से, तीसरा चरण 5:00 बजे व चौथे चरण में 5:30 बजे से अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा. प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ सरकार की ओर से जारी फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा, जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड इत्यादि.अभ्यर्थी को छह मिनट में दौड़ना होगा 16 सौ मीटर :
होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया दौड़ से ही शुरू होगी, इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 16 सौ मीटर की दौड़ पूरी करनी है. वहीं महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इस दौड़ के बाद हाइट की माप की जायेगी, इसमें सभी जिलों में पुरुष अभ्यर्थियाें की ऊंचाई 162.56 होनी चाहिए, वहीं सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए 153 सेंटीमीटर हाइट होना जरूरी है.सभी अभ्यर्थियों को चिप युक्त जैकेट पहनाया जायेगा. दौड़ में बैगर किसी मानवीय हस्तक्षेप के तकनीक के सहारे सभी आंकड़े रिकार्ड किये जायेंगे. इसमें अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक डाटा व फोटो कैप्चर, अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी का उपयोग, यूएचएफ आरएफआईडी आधारित रेस टाइमिंग सिस्टम, डिजिटल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट मशीन का आटोमेटेड हाइट और चेस्ट मेजरमेंट के लिये उपयोग, लेजर बेस्ड डिजिटल लांग जंप, शाट पुट मेजरमेंट सिस्टम का उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा.
ओआरएस का घोल साथ लेकर आयेंगे अभ्यर्थी :
होमगार्ड फिजिकल परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थी गर्मी के मौसम को देखते हुए ओआरएस घोल साथ में लेकर आयेंगे, जहां पुलिस केंद्र मैदान में प्रवेश के बाद अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन की ओर से केवल पीने के लिए पानी दिया जायेगा, साथ ही अभ्यर्थियों को पूरी दक्षता परीक्षा लिए जाने के बाद ही मैदान से बाहर जाने की अनुमति दी जायेगी. हालांकि, दौड़ में फेल होने वाले अभ्यर्थियों को तत्काल मैदान से बाहर कर दिया जायेगा.डीएम ने लिया पुलिस लाइन स्थित बहाली स्थल का निरीक्षण
डीएम यशपाल मीणा ने पुलिस लाइन स्थित बहाली स्थल का निरीक्षण किया. अभ्यर्थियों की होने वाली शरीरिक जांच के दौरान की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी भी ली. व्यवस्थाओं के संबंध में होमगार्ड के जिला समादेष्टा प्रेमचंद ने डीएम को पूरी जानकरी दी. डीएम ने इस दौरान किसी भी अनुशासनहीनता को लेकर कड़े निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में एडीएम सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
