hajipur news. पीडीएस डीलरों ने चावल की गुणवत्ता पर उठाया सवाल
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है
वैशाली. दीपावली और छठ जैसे प्रमुख पर्व से पहले प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने प्रखंड के गोदाम से मिल रहे चावल की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाये हैं. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. विक्रेताओं का आरोप है कि गोदाम से कीड़ा लगा हुआ चावल दिया जा रहा है. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो गोदाम प्रबंधक ने दबाव डालते हुए कहा कि एसडीओ, डीएम और एसएफसी का निर्देश है कि यही चावल लेना है, अन्यथा जो विक्रेता इनकार करेंगे, उनके दुकान की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. विक्रेताओं ने बताया कि इस स्थिति में दीपावली और छठ जैसे अवसरों पर लाभुकों को अनाज वितरण करना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने डीएम से चावल की गुणवत्ता की जांच कराने और वितरण को त्योहार के बाद तक टालने की मांग की है. इस संबंध में गोदाम पर रखे चावल का वीडियो साक्ष्य के रूप में प्रशासन को भेजा गया है. विक्रेताओं का कहना है कि गरीबों तक स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण अनाज पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. प्रखंड अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह और कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि गोदाम में रखा चावल वितरण योग्य नहीं है, प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
