hajipur news. लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हर नागरिक की जिम्मेवारी… से किया जागरूक

विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने के लेकर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता अभियान चलाया गया

By GOPAL KUMAR ROY | October 17, 2025 6:37 PM

वैशाली. विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने के लेकर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीमा सरोज के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई. रैली के दौरान लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हर नागरिक की जिम्मेवारी, चुनाव है लोकतंत्र की एकता का आधार, मतदान करके इसके महत्व को करें साकार जैसे प्रेरक नारे लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. उन्होंने सभी से अपील किया कि वे निर्भय होकर मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें. इस मौके पर डॉ अजय कुमार, डॉ राम अयोध्या प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक महिमा, जीवन कुमार, लालबाबू कुमार, मनोज कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है