hajipur news. ड्राइवर की आंख में मिर्ची झोंककर भागने का आरोपित गिरफ्तार

काजीपुर थाना क्षेत्र के श्यामाचक गांव निवासी कमलदेव राय के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई पहचान

By GOPAL KUMAR ROY | October 19, 2025 6:06 PM

लालगंज नगर. महिला के साथ बदसलूकी करने और ड्राइवर की आंख में मिर्ची झोंककर भागने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि आज से लगभग तीन चार माह पूर्व काजीपुर थाना क्षेत्र के श्यामाचक गांव के कमलदेव राय का पुत्र राहुल कुमार एक महिला के साथ बदसलूकी कर, ड्राइवर के आंख में मिर्ची झोंककर फरार हो गया था. जिस मामले में कई लोगो पर नामजद प्राथमिक दर्ज की गई थी. जिस मामले में पहले ही कई आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वही रविवार को राहुल कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर श्यामाचक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है