hajipur news. आग लगने से झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक
महुआ थाना क्षेत्र के पत्रकार चौक पर शुक्रवार की रात अचानक एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गयी
महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के पत्रकार चौक पर शुक्रवार की रात अचानक एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गयी. जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते कि आग की तेज लपटे कुछ ही क्षणों में पूरे घर को आगोश में ले लिया. इस घटना में घर जलकर खाक हो गया. सूचना दिए जाने के बावजूद दमकल गाड़ी नहीं पहुंची. ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. शुक्रवार को पत्रकार चौक पर नगर परिषद क्षेत्र संख्या 25 निवासी रामबाबू यादव के झोपड़ीनुमा घर में शुक्रवार की रात्रि अचानक आग लग गई. जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया. इस घटना में घर में रखे गैस सिलेंडर, चूल्हा, बर्तन, बिछावन, राशन, कुर्सी, साइकिल, बिछावन सहित पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो गयी. इस घटना में एक लाख से ज्यादा की क्षति हुई है. अगलगी की घटना की सूचना दिए जाने के 40 मिनट बाद भी दमकल गाड़ी नहीं पहुंच पाई. जिससे ग्रामीणों ने रोष जाहिर कर वरीय अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
