hajipur news. बाइक सवार उचक्कों ने महिला के गले से झपटी सोने की चेन

सदर थाना क्षेत्र के एनएच-22 पर पुलिसलाइन के पास हुई घटना, औद्योगिक थाना क्षेत्र के हिलालपुर गांव निवासी प्रमीला देवी के रूप में हुई पहचान

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 10:56 PM

हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी स्थित हाई-वे पर बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का सोने का चेन झपट लिया. इस दौरान बाइक से गिर कर महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मौके पर जुटे लोगों के सहयोग से महिला के पुत्र ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला के पुत्र से पूछताछ के बाद कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम औद्योगिक थाना क्षेत्र के हिलालपुर गांव निवासी प्रमीला देवी अपने पुत्र के साथ बाइक से काजीपुर थाना क्षेत्र के थाथन गांव किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के एनएच-22 स्थित पुलिस लाइन के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशाें ने महिला के गले से सोने का चेन झपट लिया. इस दौरान महिला बाइक से गिर का घायल हाे गयी. बताया गया कि बदमाशों ने महिला के गले से आधा चेन छीन लिया. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर बदमाशों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन थानाध्यक्ष का सरकारी मोबाइल बंद पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है