hajipur news. दिल्ली से भटक कर हाजीपुर पहुंची किशाेरी को आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंपा

आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात महाकुंभ को लेकर स्टेशन परिसर में जुटी भीड़ को देखते हुए प्रधान सिपाही मृत्युंजय कुमार, महिला सिपाही के साथ प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान ओल्ड फूट ओवरब्रिज के पास एक किशोरी डरी-सहमी दिखाई दी

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 11:20 PM

हाजीपुर. आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत यूपी के देवरिया से भटक कर हाजीपुर स्टेशन पहुंची एक किशोरी को अपनी अभिरक्षा में लेकर चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया. पुलिस ने किशोरी से पूछताछ के आधार पर उसके परिजनों से बात कर सूचना दे दी है. किशोरी दिल्ली के आजाद मंडी स्टेशन से देवरिया आने के लिए ट्रेन पर सवार हुई थी. चाइल्ड हेल्प लाइन के अधिकारी किशोरी के परिजनों से संपर्क स्थापित कर उसे परिजनों के हवाले करने की कार्रवाई में जुटी थी. इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात महाकुंभ को लेकर स्टेशन परिसर में जुटी भीड़ को देखते हुए प्रधान सिपाही मृत्युंजय कुमार, महिला सिपाही के साथ प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान ओल्ड फूट ओवरब्रिज के पास एक किशोरी डरी-सहमी दिखाई दी. किशोरी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिल्ली से वह अपने घर यूपी के देवरिया के लिए ट्रेन पर सवार हुई थी, लेकिन देवरिया स्टेशन पर उतर नहीं सकी तथा हाजीपुर पहुंच गयी. किशोरी की पहचान देवरिया जिला के लार थाना अंतर्गत भरसकरी गांव निवासी अवध किशोर की पुत्री महक कुमारी के रूप में हुई. पुलिस ने किशोरी के मोबाइल से उसके परिजनों से बात कर इसकी जानकारी दी. वहीं जबतक उसके परिजन हाजीपुर नहीं पहुंचते है तब तक के लिए आरपीएफ ने किशोरी को चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है