Hajipur News : महुआ थानाध्यक्ष के साथ लड़की के हाथ में पिस्टल व पुलिस की टोपी पहने फोटो वायरल

महुआ थानाध्यक्ष का एक युवती को पुलिस की टोपी पहन कर पिस्तौल हाथ में देते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रही है. वायरल तस्वीर में थानाध्यक्ष अपनी पिस्तौल युवती के हाथ में दे रहे हैं, वहीं दूसरे हाथ से अपना मोबाइल देख रहे हैं. मामले में एसपी ने थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 25, 2025 10:50 PM

एसपी ने थानाध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण

हाजीपुर. महुआ थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद का एक युवती को पुलिस की टोपी पहन कर पिस्तौल हाथ में देते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में थानाध्यक्ष एक हाथ से अपनी पिस्तौल युवती के हाथ में दे रहे हैं, वहीं दूसरे हाथ से अपना मोबाइल देख रहे हैं. प्रसारित तस्वीर थानाध्यक्ष के कमरे का करीब दो-तीन महीने पहले का बताया जा रहा है. इस मामले में एसपी ललित मोहन शर्मा ने थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है. इस मामले में एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष के वायरल तस्वीर मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. हालांकि वायरल तस्वीर की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. मंगलवार की सुबह से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. युवती थाना अध्यक्ष का टोपी पहनी हुई है. थानाध्यक्ष लाल-पीले रंग का जैकेट पहने हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर दो-तीन महीने पहले ठंड के मौसम की है. तस्वीर वायरल होने के बाद जिले के पुलिस महकमे में कई तरह की चर्चाएं शुरू हैं. जिले के एक थानाध्यक्ष के द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल किसी लड़की के हाथ में देना और अपनी वर्दी की टोपी उसके सिर में पहना देना गंभीर मामला है. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे के अलावा आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों में चर्चा है कि आम लोगों की रक्षा करने वाले थानाध्यक्ष ने अपनी सरकारी पिस्टल किसी लड़की के हाथ में कैसे दे दिया. इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि महुआ थानाध्यक्ष का एक लड़की के साथ तस्वीर वायरल होने की जानकारी मिली है. इस मामले में थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है. पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है