hajipur news. पति को कमरे में बंधक बनाकर महिला के साथ गैंगरेप, प्राथमिकी दर्ज
पीड़िता ने महिला थाना में लिखित आवेदन देकर तीन नामजद और तीन-चार अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आवश्यक पूछताछ की
हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला के पति को बंधक बना लिया और महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया. इस मामले में पीड़िता ने महिला थाना में लिखित आवेदन देकर तीन नामजद और तीन-चार अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आवश्यक पूछताछ की और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
